मुंगेर में सभी थानाध्यक्षों एवं इंस्पेक्टर को बाहरी सुरक्षा में लगाया गया है. ताकि मतदाताओं को डरा-धमका कर कोई रोक न पाये. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने लिया और कहा कि चूक बरदाश्त नहीं की जायेगी.विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर मुंगेर में 10 मतदान केंद्र बनाये गये है. जहां पर 1701 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में सिर्फ सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जमुई से प्रतिनिधि के अनुसार विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा और इसके लिए जमुई जिला में चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी है. उक्त बातों की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोदनारायण झा ने दी.
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर संध्या चार बजे तक जिले के सभी अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदान कराया जायेगा. पूरे जिले में कुल 2372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1149 पुरुष पंचायत प्रतिनिधि और 1223 महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल है. दस मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन सह मत पेटिका संग्रह पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी और उनके समकक्ष पदाधिकारी की नियुक्त की गयी है. सभी मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर दंडाधिकारी और जेनरल डाटाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी है. इसके अलावा लाइव वेब कास्टिग की भी व्यवस्था की गयी है. श्री झा ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और चुनाव के दौरान व्यवधान पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटने के तैयारी की गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि जमुई अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मुखिया,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद व नगर पार्षद समेत कुल 222 मतदाता सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.