वहीं कई लोग बारिश के रुकने के इंतजार में काफी देर से ऑफिस पहुंच रहे हैं. रविवार को इसका असर बाजारों में देखने को मिला. बाजार में छाते व रेनकोट की बिक्री जम कर हुई. दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से छाते व रेनकोट की बिक्री काफी बढ़ी है. हालांकि अभी तो बारिश की शुरुआत ही हुई है. जरूरत के अनुसार लोग धीरे-धीरे खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. एक महीने तक इसकी बिक्री जम कर होगी. उन्होंने बताया कि अभी दुकान में 80- 400 रुपये का छाता एवं 200- 1600 रुपये का रेनकोट उपलब्ध है. जिसमें अधिकांश महिलाएं छाता व पुरुष रेनकोट की खरीदारी कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
बारिश ने बढ़ायी छाता व रेनकोट की मांग
जमुई: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं आम जनजीवन भी पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से छाता व रेनकोट की मांग काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण बाजारों में इसकी खरीदारी जम कर हो रही है. लगातार हो […]
जमुई: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश जहां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं आम जनजीवन भी पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से छाता व रेनकोट की मांग काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण बाजारों में इसकी खरीदारी जम कर हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का बिना छाता व रेनकोट के घर से बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है. बारिश को रुका देख लोग घर से बाहर निकल जाते हैं. किंतु बीच रास्ते में ही उन्हें अचानक बारिश का सामना करना पड़ जाता है. जिसके कारण वह अपने कपड़ों को गीला होने से बचा नहीं पाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement