35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्या में शामिल दो गिरफ्तार

झाझा (जमुई): एसपी जयंतकांत के निर्देश पर झाझा पुलिस ने तकनीकी शाखा प्रभारी के सहयोग से तत्कालीन मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू हत्याकांड में शामिल पूर्व नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, लेवी के अलावा दर्जनों कांड के आरोपी झाझा थाना क्षेत्र के सहिया निवासी बचनदेव यादव व बनजामा निवासी […]

झाझा (जमुई): एसपी जयंतकांत के निर्देश पर झाझा पुलिस ने तकनीकी शाखा प्रभारी के सहयोग से तत्कालीन मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू हत्याकांड में शामिल पूर्व नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, लेवी के अलावा दर्जनों कांड के आरोपी झाझा थाना क्षेत्र के सहिया निवासी बचनदेव यादव व बनजामा निवासी प्रकाश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पर बीते 10 सितंबर 2014 को बगघासा विद्यालय में काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग कर अपहरण कर लिये जाने सहित कई मामला दर्ज है. घटना के दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर इनलोगों ने गोलीबारी भी किया था. पुलिस की ओर से कार्रवाई किये जाने के बाद सभी मजदूरों को बगघासा पहाड़ पर छोड़ दिया गया था.

दोनों ने पुलिस को बताया कि पूर्व नक्सली व अपराधी काली यादव के साथ मिल कर गिरोह का संचालन कर रहा था. इस गिरोह के दो सदस्य युगल यादव व अरविंद यादव को छोड़ कर शेष सभी सदस्य जेल भेजा जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को थाना क्षेत्र के कोडवाडीह से भागवत यादव अपहरण मामले में भी बचनदेव व प्रकाश यादव मुख्य आरोपी है. इसके विरुद्ध 9 मई 2015 को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बुगारी मोड़ पर एक व्यवसायी की बाइक लूट व सहिया गांव के सतनदेव यादव की हत्या करने को लेकर भी मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके गिरोह की ओर से झाझा, लक्ष्मीपुर, खड़गपुर, बेलहर, मुंगेर के अलावा कई इलाकों में घटना को अंजाम दिया जा रहा था. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, एसआइ दुबे देवगुरु, निरज ठाकुर, मजहर मकबूल, एके श्रीवास्तव के अलावे तकनीकी शाखा के संजय झा, अमृत तिग्गा, बृजमोहन के अलावे बड़ी संख्या में सैप जवान, बीएमपी के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें