सोनो: थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत बटिया झुमराज स्थान के समीप हेंठ बटिया में एक सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है. बटिया से कटहराटांड जाने वालली पक्की सड़क के किनारे जंगली क्षेत्र के वन विभाग द्वारा खुदवाये गये ट्रेंच में ग्रामीण ने शव को देखा. शव की सड़ी गली स्थिति से अनुमान लगाया गया कि कुछ दिन पूर्व ही शव को गहरे ट्रेंच में डाल कर मिट्टी से ढ़क दिया. दो दिन पूर्व तेज वर्षा के बाद मिट्टी बह जाने से गड्डा हुआ शव दिखने लगा. पूजा करने आये लोग व स्थानीय ग्रामीण ने सोमवार को ही शव को देखा .
सूचना पाते ही मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु, एसआइ विजय कुमार चौधरी व राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बेहद खराब स्थिति में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. शव से लिपटे कमीज की जेब से पुलिस ने प्लास्टिक कवर में बंद कई कागजात बरामद किया है.
जिससे मतदाता पहचान पत्र व कंपनी का पहचान पत्र भी शामिल है. मतदाता पहचान पत्र मंगल सिंह पिता चिंतामण सिंह के नाम से है. जिसमें आवास रोहराबांध नूतनडीह, पोस्ट कानडरा, जिला धनबाद लिखा है. फिल वक्त पुलिस यह मानकर चल रही है कि शव मंगल सिंह नामक व्यक्ति का हो सकता है. प्राप्त कागजातों में सिंदरी स्थित देवराज एंड कंपनी द्वारा जारी एक पहचान पत्र व सिंदरी से धनबाद का एक पुराना रेलवे टिकट भी बरामद हुआ है. वोटर कार्ड में मंगल सिंह की उम्र 1995 में 35 वर्ष दर्शाया गया है.