24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत

जमुई: नगर परिषद क्षेत्र के कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज चौक तक एक भी सरकारी चापाकल नहीं होने से बाजार आने वाले लोगों को इस भीषण गरमी में पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो बाजार करने के लिए आने वाले लोग नाश्ते की दुकान और खाना […]

जमुई: नगर परिषद क्षेत्र के कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज चौक तक एक भी सरकारी चापाकल नहीं होने से बाजार आने वाले लोगों को इस भीषण गरमी में पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो बाजार करने के लिए आने वाले लोग नाश्ते की दुकान और खाना खिलाने वाले होटलों से बोतलबंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैं. बाजार करने के लिए आने वाले कई लोग तो दुकानदारों से पानी मांग कर अपनी प्यास बुझाते हैं.

व्यवसायी श्याम बिहारी भालोटिया व चंद्रभूषण प्रसाद साह की मानें तो महाराजगंज व्यवसाय की दृष्टि से शहर की हृदय स्थली मानी जाती है और प्रतिदिन यहां पर सैकड़ों लोग खरीदारी करने के लिए आते है. लेकिन कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज तक पीएचइडी विभाग के द्वारा एक भी सार्वजनिक चापाकल नहीं लगाया गया है. जिसके कारण लोगों को इस भीषण गरमी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

रंजीत कुमार वर्णवाल व सुनील कुमार सर्राफ बताते हैं कि हम व्यवसायियों ने कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज चौक तक सार्वजनिक चापाकल लगाने के लिए कई बार पीएचइडी विभाग को लिखित आवेदन दिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी. लेकिन किसी ने हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया.

सार्वजनिक चापाकल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दूर-दराज से खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को पानी की खोज में इस भीषण गरमी में इधर-उधर भटकना पड़ता है. एक -दो चापाकल लगाया भी गया है तो वह वर्षो से रखरखाव के अभाव में खराब पड़ा है. व्यवसायी विमल कुमार कहते हैं कि महाराजगंज चौक से लेकर कचहरी चौक तक दो से तीन सार्वजनिक चापाकल का होना आवश्यक है. क्योंकि यह इलाका व्यावसायिक दृष्टिकोण से शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है. इसलिए विभाग को लोगों के आवागमन को देखते हुए इस क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या को अवश्य गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें