जमुई: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंचानंद सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया है. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पंचा बाबू जिला कांग्रेस कमेटी के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे और जमुई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे थे. उनके निधन से कांग्रेस को जिला स्तर पर बहुत बड़ी क्षति हुई है.
जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस कमेटी की रीढ़ थे. उनके निधन का समाचार सुन कर पूरे कांग्रेस परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हमलोग ईश्वर से उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं.
रविवार को उनके पार्थिव शरीर को जिला कांग्रेस कार्यालय लाया गया. जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया.उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धीरेंद्र सिंह, निवास सिंह, रंजीत सिंह, रामाश्रय सिंह, बेबी कुमारी, झूना बाबू, तनोज सिंह, जावेद हुदा, ब्रrादेव पासवान, नसीरुद्दीन, मृत्युंजय पांडेय, दिलीप राम, रामदेव राम आदि शामिल हैं.