इस पर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. झाझा प्रखंड अंतर्गत बरमसिया निवासी पिंकी देवी, किरण देवी व टुन्नी देवी ने भूकंप में घर नष्ट होने पर इंदिरा आवास उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया. वहीं सोनो थाना क्षेत्र के लकराहा निवासी गुडन यादव ने गांव के ही गोविंद यादव व उनके परिवार के लोगों द्वारा जमीन हड़पने का प्रयास करने को लेकर आवेदन दिया.
जनता दरबार से पांच आवेदन एसपी को,पांच एसडीओ को,चार डीइओ को, दो डीसीएलआर को, बीस प्रखंड विकास पदाधिकारी को, चौबीस अंचलाधिकारी को व अन्य आवेदन विभिन्न विभागों को निष्पादन के लिए भेजा गया. मौके पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार,वरीय उप समाहर्ता राम निरंजन चौधरी, निशिथ वर्मा, रवि राकेश, श्रीमेधावी, सुभाष कुमार के अलावा दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.