बादलों से धूप ढ़कते ही लोगो को बड़ी राहत मिली है. गत कुछ दिनों से तेज लू व झुलसाने वाले धूप से लोग घर में दुबकने को मजबूर हो रहे थे.सोमवार संध्या चार बजे से बादलों ने सूर्य की किरणों को अपने में समेट किया और कुछ ही देर बाद बूंदा बांदी शुरू हो गयी. हांलाकि तपते धरती की यह वर्षा की बूंद कोई खास प्यास न बुझा सकी परंतु लोगों ने थोड़ी राहत जरूर लिया है.
BREAKING NEWS
मौसम ने बदला मिजाज, मिली राहत
सोनो: लगातार दस दिनों की भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को सोमवार शाम तब राहत मिली जब अचानक आकाश पर बादल आ गये. बादलों से धूप ढ़कते ही लोगो को बड़ी राहत मिली है. गत कुछ दिनों से तेज लू व झुलसाने वाले धूप से लोग घर में दुबकने को मजबूर हो […]
सोनो: लगातार दस दिनों की भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को सोमवार शाम तब राहत मिली जब अचानक आकाश पर बादल आ गये.
42 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी तापमान: जेठ माह के तपती दोपहरिया में अब सड़कों पर ऐसी वीरानी छा रही है मानो भगवान भास्कर ने कफ्यरू लगा दिया हो. चिलचिलाती धूप में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. चिलचिलाती धूप ने तो लोगों को घर में कैद कर दिया है. प्रात: होते ही सूर्य आग के गोल बरसाने शुरू कर देती है. सोमवार को जमुई में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. धूप की प्रचंडता इतनी थी कि लोग दिन में बाहर निकलना तो दूर अपने घरों के खिड़की-दरवाजे तक बंद कर लिए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement