एसपी के नेतृत्व में आधा दर्जन थानेदारों की एक टीम का गठन किया गया जिनमें सूर्यगढ़ा थाना एसएचओ सुबोध कुमार, बड़हिया थाना एसएचओ रामनिवास, मेदनीचौकी थाना एसएचओ सुनील कुमार झा, माणिकपुर ओपी एसएचओ हरिशंकर कश्यप, सूर्यगढ़ा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह व आरके सिंह ने विशेष बल आरपीएफ के साथ शुक्रवार की रात नंदपुर गांव में सर्च अभियान के तहत पारो सिंह के बथान पर छिपे चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 80/14, 104/14 तथा मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 22/15 व 25/15 के फरार अभियुक्त आधा दर्जन आपराधिक वारदातों में उसकी संलिप्तता रही है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इसके पूर्व गुरुवार क ो दर्जनों कांड का अभियुक्त दियारे का आतंक गिरोह सरगना भिखारी सिंह को गिरफ्तार किया गया था.
Advertisement
शातिर शूटर गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस बल ने कुख्यात अपराधी अजरुन सिंह के पुत्र चंदन सिंह को दो लोडेड पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी कुख्यात अपराधी सरगना मृत हग्गन सिंह के भाई भिखारी सिंह गिरोह का शूटर था. एसपी […]
सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी: सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस बल ने कुख्यात अपराधी अजरुन सिंह के पुत्र चंदन सिंह को दो लोडेड पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी कुख्यात अपराधी सरगना मृत हग्गन सिंह के भाई भिखारी सिंह गिरोह का शूटर था.
लगातार पांच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से रामपुर, नंदपुर व हुसैना के लोगों ने राहत की सांस ली. मौके पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि अवगिल गोलीकांड में 12 अभियुक्तों में से एक कुख्यात अपराधी हग्गन सिंह अपराधियों की गोली से मारा गया, जबकि भिखारी सिंह, दीपक सिंह, नीतीश यादव व चंदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं गौतम महतो ने कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर गिरफ्तार अपराधी चंदन सिंह पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस को लगातार मिल रही कामयाबी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement