जमुई: भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता वशीर दा की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा दूसरे दिन जेल नहीं भेजने के विरोध में सोमवार रात्रि से 48 घंटा का बिहार-झारखंड प्रदेश के कुछ शहर में बंदी का ऐलान किया है. संगठन के जोनल प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने हमारे शीर्ष नेता वशीर दा को गिरफ्तार करने के चौबीस घंटे बाद भी कोर्ट में पेश नहीं किया है.
संगठन इसकी निंदा करती है. प्रवक्ता लालजीत कोड़ा ने पूर्वी बिहार के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, नवादा, भागलपुर, पूर्वोत्तर झारखंड के देवघर, गोड्डा, गिरिडीह, दुमका, जामताड़ा में 48 घंटे का बंद रखने का ऐलान किया है.
साथ ही कहा कि इसके बावजूद भी उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया तो पार्टी इस बंदी को अनिश्चित समय तक के लिए लोगू करेगी. नक्सली प्रवक्ता ने बताया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवा के तहत एम्बुलेंस, अगिAशमन वाहन, पानी ,दवा दुकान,अस्पताल आदि को मुक्त रखा गया है.