27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल की भेंट चढ़ा प्रवेशोत्सव

सरकारी स्कूलों में बच्चों का रुझान बढ़ाने को लेकर होना था कार्यक्रम जिले के 1704 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में से मात्र 50 विद्यालयों में किया गया है प्रवेशोत्सव व विदाई कार्यक्रम जमुई : सरकारी विद्यालयों में छात्रों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रारंभ किया […]

सरकारी स्कूलों में बच्चों का रुझान बढ़ाने को लेकर होना था कार्यक्रम
जिले के 1704 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में से मात्र 50 विद्यालयों में किया गया है प्रवेशोत्सव व विदाई कार्यक्रम
जमुई : सरकारी विद्यालयों में छात्रों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रारंभ किया गया प्रवेशोत्सव व विदाई कार्यक्रम शिक्षकों के हड़ताल की भेंट चढ़ गयी है.
जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र में सरकारी स्कूलों में नये बच्चों के नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव तथा वर्ग पांच व आठ की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन होना था.
लेकिन नौ अप्रैल से ही प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर आहूत हड़ताल के कारण यह कार्यक्रम अधर में लटक गया है. शिक्षा विभाग के कर्मियों की मानें तो शिक्षकों के हड़ताल के कारण 1704 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में से 50 मात्र विद्यालयों में यह कार्यक्रम किया गया था. शेष सभी विद्यालय इस कार्यक्रम को किया जाना था.
कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी : प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह के बाबत पूछे जाने पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि नौ अप्रैल को सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में एक सामाजिक उत्सव के रुप में प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन होना था. लेकिन शिक्षकों के हड़ताल के कारण यह कार्यक्रम बाधित हो गया है. वैसे आगामी तीस अप्रैल तक विद्यालय में बच्चों का नामांकन लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें