22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नौ अप्रैल की सुबह पड़ोसी ने मार कर किया था घायल सोनो : आठ दिन पूर्व मारपीट में गंभीर रूप से घायल बलथर निवासी 60 वर्षीय मोहन यादव की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की अहले सुबह बलथर गांव के समीप सोनो-खैरा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर […]

नौ अप्रैल की सुबह पड़ोसी ने मार कर किया था घायल

सोनो : आठ दिन पूर्व मारपीट में गंभीर रूप से घायल बलथर निवासी 60 वर्षीय मोहन यादव की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की अहले सुबह बलथर गांव के समीप सोनो-खैरा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर यातायात बाधित कर दिया. बताते चलें कि मारपीट की घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीण नाराज थे.

स्थानीय पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एसपी व डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे झाझा पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, सोनो थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु, मुखिया ललित नारायण सिंह, परमेश्वर यादव, बीडीओ अशोक कुमार ने काफी मशक्कत कर करीब चार घंटा जाम को हटवाया. हालांकि सड़क अवरुद्ध रहने से यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.

क्या था मामला

गत नौ अप्रैल की सुबह घर के समीप खेत में शौच के लिए गये मोहन यादव पर उसके पड़ोसी भोजल यादव, खुभी यादव आदि दर्जन भर लोगों ने हमला करते हुए धारदार हथियार से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय अस्पताल से जमुई रेफर किया गया था. जहां से एक दिन बाद उसे अंतत: पीएमसीएच भेज दिया गया. गुरुवार की दोपहर अंतत: मोहन जींदगी की जंग हार गया. बीते रात्रि उसका शव बलथर गांव आते ही ग्रामीणों व परिजनों में आक्रोश उबल पड़ा.

ग्यारह लोग हैं नामजद

मारपीट की घटना के बाद मोहन यादव का भांजा मटरू यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर ग्यारह लोगों को नामजद किया था. उसके उक्त आवेदन के आलोक में भोजल यादव, मणि यादव, नागो यादव, खुभी यादव, फुलेश्वर यादव, झारी यादव, मुकेश यादव, मुरारी यादव, घुना यादव, शोभन यादव व सनोज यादव पर मामला दर्ज किया था. अब जबकि मोहन की मृत्यु हो गयी है सभी आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग परिजनों द्वारा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें