पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर सहित आसपास के इलाकों में लगातार घटना को अंजाम दे रहे लखन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चार टीम को अलग-अलग जगह पर छापेमारी में लगाया गया था. इसी दौरान जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के दक्षिणी पहाड़ी से इसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी है.
Advertisement
नक्सली कमांडर लखन यादव की निशानदेही पर छापेमारी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
जमुई: जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार निवासी स्पेशल नक्सली प्लाटून कमांडर लखन यादव, असाखो निवासी महिला प्लाटून कमांडर सुनिता मरांडी के गिरफ्तारी के बाद इसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर भारी मात्र में बिस्फोटक बरामद किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दिया. पुलिस अधीक्षक ने […]
जमुई: जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखार निवासी स्पेशल नक्सली प्लाटून कमांडर लखन यादव, असाखो निवासी महिला प्लाटून कमांडर सुनिता मरांडी के गिरफ्तारी के बाद इसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर भारी मात्र में बिस्फोटक बरामद किया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दिया.
स्वीकार की संलिप्तता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखन व सुनिता मरांडी पटना के राजीव नगर में भी एक अस्थायी आवास लेकर रखा हुआ था. गिरफ्तार दोनों शहर स्थित पेट्रोल पंप, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र मिरचा पंचायत मुखिया बालगोविंद यादव के घर पर हमला, सड़क निर्माण के संवेदक से रंगदारी की मांग, कौआकोल के मुखिया के घर पर हमला व रंगदारी की मांग, कौआकोल के रानी बाजार में एक ट्रेक्टर में आग लगाने, जमुई जिला के आमकोली में पुलिस बल के साथ मुठभेड़ झारखंड के गुमला जिला में सिविक गांव में पुलिस के साथ मुठभेड़, जमुई जिला के गिद्धेश्वर क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला कर एक पदाधिकारी के हत्या करने, गिद्धेश्वर में ही एसटीएफ जवान पर हमला कर हत्या करने, कौआकोल के लालपुर गांव में चुनाव के दौरान पुलिस बल के हमला करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
29 बम बरामद
पुलिस ने लखन और सुनिता मरांडी के पास से एक इंसास, जो सोनो थाना कांड संख्या 120/09 में सैप जवानों से लूटा गया था, एक नाइन एमएम मशीन कारवाईन जो रेल थाना झाझा 15/08 में लूटा गया था, को बरामद किया है. इसके अलावा इसके पास से नाईन एमएम की 127 गोली, 5.56 एमएम की 134 गोली, तीन इंसास मैग्जीन व तीन कारबाईन मैग्जीन, दो देसी हैंड ग्रेनेड, एक वाकी टॉकी, दो मोबाइल, भिशिल कोड एक जोड़ा, इंकलेट एक जोड़ा, पिट्ठ एक, वर्दी दो सेट बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि इसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर जिले खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के चतरो पहाड़ से 15 किलोग्राम का आठ पीस सिलिंडर बम, दो किलोग्राम का तीस पीस सॉकेट बम, एक किलोग्राम का 6 पीस टिफीन बम, एक तराजू, सौ मीटर लोहे का तार भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement