इस दौरान कचहरी चौक के समीप वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. हमलोग विगत कई वर्षो से सरकार के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते चले आ रहे हैं. लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग पूरा करने के प्रति बिल्कुल ही संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी ढुलमुल रवैये के कारण हम सबों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है.
सरकार जान-बूझ कर नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना नहीं चाह रही है. सभी शिक्षक एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ें.अगर सरकार सूबे के नौनिहालों के भविष्य बनाना चाहती है तो शिक्षकों को वेतनमान दे. इस अवसर पर जवाहर प्रसाद, मनोज यादव, विमलेश कुमार, शशि कुमार, रितु राज, सुबोध कुमार, राजकुमार यादव, अलखदेव प्रसाद, विश्वनाथ ठाकुर, शंकर महतो समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे. सोनो से प्रतिनिधि के अनुसार अपने मागों के समर्थन मे गत सात दिनों से हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को जमुई-चकाई मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करते हुए बस स्टैंड सोनो के समीप सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन प सड़क जाम कर रहे थे. सड़क पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षक एकता जिंदाबाद,नीतीश कुमार व पीके शाही होश में आओ,जब तक शिक्षक भूखा रहेगा-ज्ञान का सागर सूखा रहेगा,चाहे जो मजबूरी हो-हमारी मांगें पूरी हो आदि कई प्रकार के नारे लगा रहे थे. इससे पूर्व प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक -शिक्षिका बीआरसी परिसर में एकत्रित हुए.
बीआरसी से बस स्टैंड तक जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए शिक्षक -शिक्षिका जाम स्थल तक पहुंचे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों से वार्ता किये व जाम हटा कर यातायात सुचारु कराया. इधर संघ के सदस्यों ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा वेतन संबंधी मांग नहीं मान ली जाती है हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई द्वारा प्रखंड अध्यक्ष विमलेश कुमार विभु के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक -शिक्षिकाओं ने नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को आंबेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इस दौरान सड़क जाम कर रहे नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाय-हाय, पीके शाही मुर्दाबाद, वेतनमान देना होगा आदि नारे लगा रहे थे. बताते चलें कि विगत एक सप्ताह से नियोजित शिक्षकों के द्वारा वेतनमान को लेकर विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य को ठप कर दिया गया है और शिक्षक वेतनमान की जिद पर अड़े हुए हैं. सड़क जाम की वजह से आमजनों के साथ-साथ आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर जिला सचिव जवाहर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इस अवसर पर संजय कुमार, विश्वनाथ कुमार, श्रवण यादव, भरत यादव, उदय यादव के अलावे बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे.