जमुई: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष बुधवार को धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामपुकार सिंह ने कहा कि विगत आठ अप्रैल को सरकार के साथ कुछ तथाकथित शिक्षक नेताओं के अमर्यादित एवं अनुशासनहीन व्यवहार के कारण ही वार्ता विफल हुई है.
उन्होंने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अठारह अप्रैल तक जिला मुख्यालय व 20 से 22 अप्रैल तक राज्य मुख्यालय में विधान मंडल के समक्ष प्रमंडलवार धरना दिया जायेगा. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो एक मई को राज्य के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हड़ताल का आयोजन किया जायेगा.
इस हड़ताल के लिए सरकार ही जबाबदेह है. जिला सचिव रत्नेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारा आंदोलन पूर्णरुपेण अनुशासित और शांतिपूर्ण होगा. किसी भी प्रकार का तोड़-फोड़ और हिंसात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. इस अवसर पर प्रमंडलीय सचिव अशोक कुमार राय, जितेंद्र कुमार, अरुणदेव राय, धनंजय सिंह, मदन प्रसाद सिंह, गौरीशंकर सिंह, अमरेश कुमार, अमिताभ कुमार आदि मौजूद थे.