जमुई/नवादा: शहर सहित आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय बने लखन यादव व सुनीता मरांडी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. नवादा जिले स्थित कौआकोल के जंगल से एसटीएफ पटना की टीम व जमुई पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखन की गिरफ्तारी के बाद उससे मिली जानकारी पर पुलिस सर्च अभियान ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से इंसास राइफल, कारबाइन व पुलिस राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किये हैं. हालांकि, जमुई पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
नवादा के एसपी डॉ परवेज अख्तर भी इस मामले में किसी प्रकार का खुलासा करने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह छापेमारी संभवत: जमुई पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने की है. गिरफ्तारी और बरामदगी के बाबत नवादा पुलिस को कोई सूचना नहीं है. इसके पूर्व पुलिस लखन के सहयोगी पिंटू यादव, हरनाहा निवासी जीतू यादव, सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा निवासी टुनटुन यादव को गिरफ्तार कर चुकी है.