प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि आगामी पंद्रह अप्रैल से माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा हमारी मांगों के समर्थन में आयोजित धरना-प्रदर्शन और गोप गुट द्वारा आहूत बिहार बंद का समर्थन हमलोग करेंगे. जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक नो वर्क -नो पे के लिए तैयार हैं. इस अवसर पर जिला महासचिव सप्पन कुमार सिंह, रवि यादव, संतोष प्रसाद सिंह, जीतेश सिंह, संजय ठाकुर, अभय सिन्हा, लाल अभिषेक सिंह, पूनम कुमारी, चंद्रकला कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय के बाहरी परिसर में धरना दिया तथा अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रखा. मौके पर सुरेंद्र कुमार यादव, नागेश्वर तुरी, युगल यादव, वली आजम, नागेंद्र कुमार समेत कई शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है.
इस अवसर पर मासूम अंसारी, त्रिपुरारी प्रसाद, सत्येंद्र पासवान, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, दीप्ती प्रकाश, नीतू केशरी समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक मौजूद थे. चकाई से प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को पांचवे दिन भी नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान के नेतृत्व में अपने अपने विद्यालय को बंद करते हुए बीआरसी केंद्र पहुंचे तथा धरना पर बैठ गय़े मौके पर अपने संबोधन में संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा की विभाग शिक्षकों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने शिक्षा मंत्री के बयान को आधारहीन बताते हुए कहा की जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है. तब तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा़ मौके पर शिक्षक अवध किशोर राम, सुरेश साह, इम्तियाज आलम, संजय साह, राहुल कुमार, राधे हाजरा, सीताराम रविदास, मिंटु सिंहा, नकु लदेव पासवान, शशि शंकर यादव, रंजीत आजाद, बबन यादव, वीणा देवी, सावित्री कुमारी, श्वेता कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, स्मिता कुमारी, रूपा कुमारी, महेश मिश्र, प्रदीप दास, जय प्रकाश राम, अरुण ठाकुर, रुपेश गुप्ता,दिलीप दास,बब्लू दुबे आदि मौजूद थ़े.