जिले क ी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के पश्चात इस जिले को केंद्रीय विद्यालय का तोहफा मिला है. उक्त बातों की जानकारी सांसद चिराग पासवान ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस कार्य में गठबंधन के सभी सहयोगियों ने अहम सहयोग दिया है.
मैं उन सबों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के निर्माण के लिए रेलवे द्वारा जमीन उपलब्ध करायी गयी है और उक्त विद्यालय में इसी सत्र से पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से इस विद्यालय का शिलान्यास कराने को प्रयासरत हूं. जिले मुख्यालय में भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को ले कर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिला के मंत्री इसका श्रेय लेने में लगे हुए हैं. इस अवसर पर लोजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह,युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, सौरव पांडेय, उपेंद्र आजाद आदि मौजूद थे.