Advertisement
चार हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
झाझा : बुधवार की देर संध्या को झाझा जीआरपी ने जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद सिंह के निर्देश पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उस पर 4000 हजार का इनाम भी घोषित है. गिरफ्तारी के संबंध में झाझा रेल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेल कांड संख्या 03/07 का अभियुक्त […]
झाझा : बुधवार की देर संध्या को झाझा जीआरपी ने जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद सिंह के निर्देश पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उस पर 4000 हजार का इनाम भी घोषित है.
गिरफ्तारी के संबंध में झाझा रेल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेल कांड संख्या 03/07 का अभियुक्त घर में है तो स्थानीय थाना के सहयोग से जमुई रेल थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, एसआइ भगवान सिंह, सशस्त्र जवानों के समक्ष झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव के भीखा साह के पुत्र विजय साह के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी आरोपी नौ फरवरी 2007 में दादपुर हॉल्ट के पास डाउन उपासना ट्रेन में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. तब से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास दूसरे थानों में भी खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए किऊल रेल न्यायालय भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement