सोनो: सोनो अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता व चकाई विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुए इस धरना कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न हिस्से से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
उपस्थित ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त राज्यपाल के नाम लिखे ज्ञापन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा गया.
ज्ञापन में प्रखंड वासियों ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि संभावना जतायी जा रही है कि नये अनुमंडल में झाझा, सोनो व चकाई प्रखंड होंगे. ऐसे में यदि झाझा अनुमंडल बनता है तो चकाई के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के ग्रामीणों को 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. यही स्थिति चकाई के अनुमंडल बनने के बाद झाझा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों की होगी. मौके पर समिति के संयोजक हलधर कपिलदेव सिंह, जमादार सिंह, रामचरित्र मंडल, मंटू यादव, युगल किशोर यादव, अभिनंदन सिंह, नवल किशोर सिंह, महादेव सिंह, योगेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मंडल मौजूद थे.