जहां प्रतिनियुक्त पंचायत सचिव निर्देशित तिथि के अनुरूप शिविर लगायेंगे. पेंशन राशि वितरण कार्यक्रम को प्रखंड कार्यालय में निर्देशित कर दिया गया है. हालांकि बीडीओ ने बताया कि उक्त निर्दिष्ट तिथि पर राशि वितरण तभी संभव हो सकेगा. जब बैंक ससमय राशि उपलब्ध करा दें. यदि राशि उपलब्ध न हो सका तो उस तिथि का वितरण कार्यक्रम आगे बढ़ सकता है.
18 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाला यह शिविर पांच जगहों पर लगाया जायेगा. प्रत्येक वितरण स्थल पर दुबारा भी शिविर तिथि के अनुसार लगेगा.