उन्होंने कहा कि झाझा में पुलिस अनुमंडल कार्यालय, तीन महाविद्यालय के अलावे कई ऐसे विंदु हैं जो अनुमंडल का दर्जा प्राप्त करने की पात्रता रखता है. बावजूद इसके अनुमंडल की मांग को लेकर झाझावासी लगातार मेहनत कर रही है.
धरना के बाद कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद को सौंपा. मौके पर सुरेश मंडल, दिनेश कुमार, सुखदेव मंडल, जागेश्वर रजक समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा को अनुमंडल का दर्जा, बोड़वा एवं सिमुलतला को प्रखंड का दर्जा, झाझा में बंद पड़ा पेयजल मीनार, झाझा में महिला डिग्री कॉलेज, झाझा प्लेटफॉर्म के चौड़ीकरण के अलावा सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर धरना दिया गया है. उपरोक्त लोगों ने कहा कि यदि ससमय उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं कियागया तो कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस अवसर पर ब्रह्नादेव मंडल, अजरुन मंडल, शंकर मंडल, लक्ष्मण मंडल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.