सोनो: चरकापत्थर थाना परिसर में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी सी कंपनी द्वारा नक्सल प्रभावित दर्जनों गांव को गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल व उपयोग के जरूरी बर्तन का वितरण किया गया. वहीं बच्चों को स्कूल बैग व कॉपी आदि भी दिया गया. एसएसबी चरकापत्थर द्वारा आम लोगों में विश्वास के रिश्ते को और ज्यादा प्रगाठ बनाने के उद्देश्य से चलाये गये सिविक एक्शन प्रोग्राम में न सिर्फ 60 लोगों को कंबल, 40 लोगों को वर्तन व 65 बच्चों को स्कूली बैग बांटे गये. बल्कि दूरस्थ गांवों के युवकों के बीच फुटबॉल व वालीबॉल जैसे खेल सामग्री का भी वितरण किया गया.
इस मौके पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें कंपनी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलघर द्वारा 250 मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सीय जांच किया गया. जरूरत के अनुरूप इन्हें मुफ्त दवा भी मुहैया कराया गया. थाना क्षेत्र के असरखों, पानी चुंआ, गढतार, थम्हन, कोनिया, प्रतापपुर, मरियम पहाड़ी जैसे दर्जनों गांव से आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण करते हुए मुख्य अतिथि कंपनी के सेकेंड इन कमांडेट वीरेंद्र कुमार वर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि एसएसबी आपको समस्याओं को समाधान के लिए हमेशा तत्पर है. सुरक्षा के साथ सहायता की भावना से जवान आपके लिये कार्य कर रहे है.
मौके पर कंपनी के सहायक कमांडेट गौतम कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआइ देवनंद पासवान के अलावे कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे. बताते चलें के ढ़ाई माह पूर्व चरकापत्थर में कैंप करने वाली एसएसबीसी कंपनी चरकापत्थर में पहला सिविक एक्शन प्रोग्राम किया गया.