जिसने लोगों की नाक में दम कर रखा है. पुलिस क ी निष्क्रियता की वजह से अपहरण पूरे जिले में एक उद्योग का रूप लेता चला आ रहा है. अपहरण के घटनाओं की बात करें तो एक लंबी फेहरिस्त है. सूत्रों की मानें तो इन घटनाओं में कई अपहृतो की सकुशल रिहाई तो अवश्य हुई है. लेकिन घटना में संलिप्त अधिकतर अपराधी गिरोह के सदस्य आज तक पुलिस की पहुंच से दूर ही है. घटना में से साफ प्रतीत होता है कि अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो चुके है और अपराधियों पर से पुलिस का भय समाप्त हो चुका है.
BREAKING NEWS
जिला में बढ़ा अपराध: डीलर के अपहरण से दहशत
जमुई: जिले में लगातार घट रही अपहरण की घटनाओं से जिले के लोग लगातार सकते में हैं और सोचने को विवश हो रहे हैं. लोगों की मानें तो कई व्यवसायी अपराधियों के डर से अपना उद्योग-धंधा समेट कर दूसरे जगहों पर जाने का मन बना रहे है. अपहरण की घटनाओं के अलावे जिले में चोरी, […]
जमुई: जिले में लगातार घट रही अपहरण की घटनाओं से जिले के लोग लगातार सकते में हैं और सोचने को विवश हो रहे हैं. लोगों की मानें तो कई व्यवसायी अपराधियों के डर से अपना उद्योग-धंधा समेट कर दूसरे जगहों पर जाने का मन बना रहे है. अपहरण की घटनाओं के अलावे जिले में चोरी, छिनतई, हत्या आदि की घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि हो गयी है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ठोस रणनीति तैयार कर रही है और शीघ्र ही अपहरण, लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement