22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लोगों को ठगने का काम कर रही है राज्य सरकार

जमुई: स्थानीय लोजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुएअलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. मुसलमानों का विकास नहीं हो पा रहा है और न ही […]

जमुई: स्थानीय लोजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुएअलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.

मुसलमानों का विकास नहीं हो पा रहा है और न ही कब्रिस्तान की घेराबंदी हो पा रही है. सरकार सिर्फ घोषणा पर घोषणा कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में ही इस जिले का समुचित विकास हो सकता है.

लोक जनशक्ति पार्टी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती है. जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह ने कहा कि मुसलमानों की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लोक जनशक्ति पार्टी सभी वर्गो के विकास के लिए कटिबद्ध है. जानबूझ कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बीपीएल सूची से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है. हमारी पार्टी मुस्लिम समाज के लोगों के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर है और रहेगी.

आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस सरकार से अवश्य हिसाब लेगी और बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद, मुश्ताक अंसारी, जब्बार अंसारी, इजराईल अंसारी, मंसूर अंसारी, अफजल अंसारी, मो. एजाज, इरफान सगीर, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें