23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टार्च लेकर उतरें प्लेटफॉर्म पर

उरैन रेलवे स्टेशन : नहीं है यहां जेनेरेटर की व्यव्सथा, रात में होती है परेशानी कजरा : नक्सल प्रभावित कजरा थाना अंतर्गत उरैन रेलवे स्टेशन पर यात्राी सुविधाओं का अभाव है. स्टेशन पर खुला शेड है.प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्राी प्रतीक्षालय है, लेकिन खुला है. इस वजह से ठंड के दिनों में यात्री ट्रेन के […]

उरैन रेलवे स्टेशन : नहीं है यहां जेनेरेटर की व्यव्सथा, रात में होती है परेशानी
कजरा : नक्सल प्रभावित कजरा थाना अंतर्गत उरैन रेलवे स्टेशन पर यात्राी सुविधाओं का अभाव है. स्टेशन पर खुला शेड है.प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्राी प्रतीक्षालय है, लेकिन खुला है. इस वजह से ठंड के दिनों में यात्री ट्रेन के इंतजार में ठिठुर जाते हैं. स्टेशन में जेनेरेटर सुविधा नहीं है. पूरी रात स्टेशन अंधेरे में रहता है. ऐसे में रात को यहां ट्रेन से उतरने वाले यात्राी गिर भी जाते हैं. जबकि यह स्टेशन रेलवे को खासा राजस्व देता है.
कम है प्लेटफॉर्म की ऊंचाई : उरैन स्टेशन का प्लेटफॉर्म कम ऊंचा है. इस वजह से कई बार ट्रेन से उतरते समय यात्री गिर कर घायल भी हो जाते हैं. प्लेटफॉर्म ट्रेन के निचले पायदान से भी नीचे है.
महिलाएं, वृद्ध, बच्चों व बीमार व्यक्तियों को चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती है. उरैन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचरित्र, पूर्व मुखिया जंग बहादुर सिंह, दुल्लू महतो, राजोउद्दीन, मो नन्हकु मियां, चुन्नू मियां, मो असलम, सुरेश साव, लक्ष्मण कुमार, शीतल राम, जवाहर वर्णवाल, उमेश यादव, रामजी साव, बिंदेश्वरी महतो सहित दर्जनों लोगों ने प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने की मांग की है.
हर महीने बिकते हैं दो लाख के टिकट: स्टेशन के सहायक प्रबंधक शिवजी पासवान ने टिकट संवेदक से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि महीने में करीब दो लाख रुपये की टिकट की बिक्री की जाती है. संवेदक को भी 15 से 18 हजार रुपये कमीशन का मुनाफा हो जाता है. 95 लाख रुपये की राशि से फुट ओवरब्रिज का निर्माण करीब एक साल पूर्व हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मी व यात्राी जीआरपी, रेल पुलिस व स्थानीय थाना पर निर्भर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें