22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, सड़क पर बना लिया मकान

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में अलीगंज प्रखंड के खड़गपुर गांव निवासी प्रमिला देवी ने आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़गपुर के प्रधानाध्यापक व बीइओ द्वारा खाता संचालन के नाम पर रुपये लेने की बात कही. इस पर जिलाधिकारी ने जिला […]

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में अलीगंज प्रखंड के खड़गपुर गांव निवासी प्रमिला देवी ने आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़गपुर के प्रधानाध्यापक व बीइओ द्वारा खाता संचालन के नाम पर रुपये लेने की बात कही.

इस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न् भोजन को अविलंब जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. झाझा प्रखंड के धनुकातरी निवासी बाबूलाल किस्कू ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु आवेदन दिया. डीएम ने स्थापना उप समाहर्ता को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी करवाने एवं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया.

बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत के नासरीचक के ग्रामीणों ने आवेदन देकर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क पर बखारी गांव के देवनारायण यादव, सुरेश कुमार व दशरथ यादव द्वारा अवैध मकान बनाने की बात कही. डीएम ने उक्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इंदपै पंचायत के बोड़ार गांव के पूनम देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती हेतु आवेदन दिया. जनता दरबार से 29 आवेदन अंचलाधिकारी को,3 पुलिस अधीक्षक को,5 अनुमंडल पदाधिकारी को,3 भूमि सुधार उप समाहर्ता को,2 जिला शिक्षा पदाधिकारी को एवं अन्य आवेदन अलग-अलग विभागों को निष्पादन हेतु भेजा गया.
इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण,डीडीसी मृत्युंजय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा,जिला कल्याण पदाधिकारी सत्य नारायण राम,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार,वरीय उप समाहर्ता निशिथ वर्मा, श्रीमेधावी, सुभाष कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें