उक्त बातों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा में 15 से 35 आयु वर्ग के लगभग 17449 नवसाक्षर शामिल हुए. वहीं सदर प्रखंड क्षेत्र के 13 संकुल संसाधन केंद्र में भी बुनियादी प्रमाणिक साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों के सभी संकुलों में बुनियादी प्रमाणिकता महा परीक्षा का आयोजन किया गया.
परीक्षा में कुल 2575 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दो पालियों में आयोजित किया गया. परीक्षा का संचालन बिहार खुला विद्यालय समिति द्वारा आयोजित किया गया. अनुश्रवण पदाधिकारी के रुप में सुबोध शर्मा, केआरपी शंभूनाथ मिश्र , ईश्वर प्रसाद यादव मौजूद थे. अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में प्रमाणिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. जिसमें 1260 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड समन्वयक राजकुमार प्रसाद यादवेंदु ने दी.