23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई : छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

चकाई : प्रखंड क्षेत्र स्थित नौआडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटे जाने से छात्रों ने जम कर हो-हंगामा किया. हंगामा कर रहे छात्र चुनचुन कुमार, सुचित कुमार, प्रभात कुमार, टुनटुन कुमार, अनोज कुमार, सुभाष कुमार, पिंटु कुमार, गौतम कुमार, राखी कुमारी, उषा कुमारी, अंजनी कुमारी, सुनीता कुमारी आदि […]

चकाई : प्रखंड क्षेत्र स्थित नौआडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं बांटे जाने से छात्रों ने जम कर हो-हंगामा किया.
हंगामा कर रहे छात्र चुनचुन कुमार, सुचित कुमार, प्रभात कुमार, टुनटुन कुमार, अनोज कुमार, सुभाष कुमार, पिंटु कुमार, गौतम कुमार, राखी कुमारी, उषा कुमारी, अंजनी कुमारी, सुनीता कुमारी आदि ने बतायी कि विभाग लारा विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन अबतक प्रधानाध्यापक लारा पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया गया है.
छात्रों ने बताया कि 24 दिसंबर को ही पोशाक राशि का वितरण किया जाना था. लेकिन राशि वितरित नहीं किया गया है. छात्रों ने यह भी बताया की यहां कभी भी मध्याह्न् भोजन मीनू के अनुसार नहीं चलता है. वर्ष 2005 से बनाया जा रहा किचेन शेड तथा वर्ष 2012 से निर्माण प्रारंभ हुआ विद्यालय भवन आजतक अधूरा है. जिससे कभी-कभार बनने वाला मध्याह्न् भोजन खुला आकाश के नीचे बनाया जाता है.
विद्यालय में शौचालय, खेल सामग्री, पेय जल आदि का भी घोर अभाव है. इसके उपरांत भी विद्यालय प्रधान इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं. छात्रों ने बताया कि प्रभारी आशुतोष कुमार लारा 2013-14 की छात्रवृत्ति राशि वितरण में भी गड़बड़ी की गयी थी.
छात्रों ने विद्यालय में व्याप्त गड़बड़ी की जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की है. इस बाबत पूछे जाने पर डीइइओ वशिष्ठ नारायण झा ने कहा कि जिन विद्यालय में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया गया है. उसकी सूची बनाकर जिलाधिकारी को दे दी गयी है. वहां से निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. हर विद्यालय में राशि वितरण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें