Advertisement
शहर में दौड़ती नहीं, रेंगती हैं गाड़ियां
जमुई : शहर में रोज-रोज लगने वाला जाम अब लोगों के लिए नासूर बनता चला जा रहा है. आये दिन हृदय स्थली कही जाने वाली महाराजगंज, महिसौड़ी चौक और अस्पताल रोड में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जाम की वजह से लोग अपने आवश्यक कार्यो को समय पर नहीं कर पाते हैं. बच्चे […]
जमुई : शहर में रोज-रोज लगने वाला जाम अब लोगों के लिए नासूर बनता चला जा रहा है. आये दिन हृदय स्थली कही जाने वाली महाराजगंज, महिसौड़ी चौक और अस्पताल रोड में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं.
जाम की वजह से लोग अपने आवश्यक कार्यो को समय पर नहीं कर पाते हैं. बच्चे भी जाम की वजह से देर से विद्यालय पहुंचते हैं. जाम लगने की एक खास वजह यह है कि लोगों द्वारा कई जगहों पर सड़कों पर ही मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन खड़ा कर दिया जाता है तथा सब्जी विक्रेताओं द्वारा ही सड़क पर ही ठेला खड़ा कर दिया जाता है. कई जगहों पर तो स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है.
नो इंट्री से रुकेगा जाम
शहर में जाम की एक मुख्य वजह यह है कि जिला प्रशासन द्वारा आज तक वाहनों की पार्किग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रशासन द्वारा अगर बाजार क्षेत्र में छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों,ऑटो आदि के प्रवेश पर नो इंट्री लगाकर रोक लगा दिया जाय या पूरी यातायात व्यवस्था को वन वे कर दिया जाये, तो लोगों को जाम से कुछ हद तक निजात मिल पायेगा.
कहते हैं सदर थाना प्रभारी
सदर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस द्वारा निजी स्तर से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गयी है और उच्चधिकारियों के आदेश के बाद शहर में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था को लागू किया जायेगा. तभी इस समस्या का स्थायी रुप से निदान हो पायेगा.
कहते हैं परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल की मानें तो शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से उच्चधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का निदान निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.
कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की मानें तो एक से दो दिनों के भीतर सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर जाम के कारणों की गहन समीक्षा की जायेगी और जगह-जगह पर नो इंट्री सिस्टम लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement