Advertisement
जमुई में छपरा-टाटा एक्सप्रेस में लूटपाट
झाझा : रविवार की मध्यरात्रि किऊल-झाझा रेलखंड के दादपुर हॉल्ट के होम सिगनल के पास 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस को रुकवा कर अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. लगभग 50 मिनट तक हुई लूटपाट के दौरान अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों व स्कॉर्ट पार्टी के बीच कई राउंड […]
झाझा : रविवार की मध्यरात्रि किऊल-झाझा रेलखंड के दादपुर हॉल्ट के होम सिगनल के पास 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस को रुकवा कर अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. लगभग 50 मिनट तक हुई लूटपाट के दौरान अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की.
इस दौरान अपराधियों व स्कॉर्ट पार्टी के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई. बाद में थाने से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर अपराधी पहाड़ की ओर भाग गये. लूटपाट के बाद जब ट्रेन झाझा स्टेशन पहुंची, तो आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया और ट्रेन में चल रही स्कार्ट पार्टी के विरोध में आक्रोश जताया. घटना के बाबत रेल यात्रियों ने रेल थाने में 30-35 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया. जमुई जिले में पिछले 10 दिनों में ट्रेन में लूटपाट की यह दूसरी घटना है.
जानकारी के अनुसार, एक घंटे विलंब से चल रही 18182 डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस को हथियार से लैस अपराधियों ने दादपुर स्टेशन प्रबंधक और केबिन मैन को बंधक बना कर होम सिगनल को लाल कर रुकवा दिया और फिर एसी शयनयान-1, शयनयान-2 व शयनयान-3 में यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की. अपराधी पिस्तौल, देसी कट्टा, भुजाली, तलवार, लाठी-डंडा आदि से लैस थे और दहशत फैलाने के लिए उन लोगों ने कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की. अपराधी हिंदी एवं स्थानीय भाष का प्रयोग कर रहे थे.
घटना की सूचना उक्त ट्रेन में चल रही स्कॉर्ट पार्टी के हवलदार दशरथ गोस्वामी और पीटीजी जयकुमार पासवान ने फोन पर झाझा रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुजीत कुमार को देते हुए ट्रेन से कूद कर मोरचा संभाल लिया. फोन पर ही थानाध्यक्ष ने फायरिंग करने का आदेश दिया. तब तक अपराधियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में रेल पुलिस ने 12 चक्र गोलियां चलायी. तब तक घटना की सूचना झाझा थाने को मिल गयी थी. पुलिस निरीक्षक कृपाशंकर आजाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. चारों ओर से अपने को पुलिस से घिरा देख कर अपराधी मछिंद्रा पहाड़ी की ओर भाग निकले. किऊल रेल डीएसपी ने भी झाझा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement