रजौली : थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के माधोरामपुर गांव में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने की गुहार जीविका दीदियों ने रजौली थाना प्रभारी से आवेदन देकर की. जीविका दीदी माधो रामपुर की रीना कुमारी, रीता देवी, किरण देवी, सबरी देवी, पुनीता देवी के अलावा विक्की यादव समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. जीविका दीदियों ने बताया कि हमारे गांव के ग्रामीण जनता एवं जीविका दीदी के कहने पर भी गांव के शराब धंधेबाज धंधा बंद करने के बजाय और जोर शोर से चला रहे हैं.
Advertisement
जीविका दीदी ने गांव में बिक रही शराब को बंद कराने की मांग की
रजौली : थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के माधोरामपुर गांव में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने की गुहार जीविका दीदियों ने रजौली थाना प्रभारी से आवेदन देकर की. जीविका दीदी माधो रामपुर की रीना कुमारी, रीता देवी, किरण देवी, सबरी देवी, पुनीता देवी के अलावा विक्की यादव समेत दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर शराब […]
जीविका दिदीयों ने बताया कि शराब बेचने वाले स्वर्गीय बालो राम के पुत्र संजय राम को बार-बार कहने पर भी वह बोलता है कि जो करना है, वह करो हम लोग किसी से नहीं डरते हैं. कारोबारी से तंग आकर रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर उक्त कारोबारी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग जीविका दीदियों ने की है. सिर्फ यही एक गांव ऐसा नहीं है जहां पर शराब बिक रहा है.
रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरेक गांव में अवैध शराब की बिक्री जोर शोर से चल रही है. जिस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम रही है. हालांकि पुलिस कभी-कभार छापेमारी अभियान कर कुछ भट्ठियों को तोड़ कर अपना फर्ज इतिश्री कर ले रही है.
शराब बिक्री का जीता जागता सबूत है कि रविवार की रात शराब का महफिल सजाने के बाद अवैध कोयला डिपो पर सोये अशोक याद उर्फ बागो साव की मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि जीविका दिदीयों के द्वारा आवेदन नहीं मिली. अगर वे आकर सूचना देंगे तो वहां जरूर रेड कर कार्रवाई करेंगे.
शराब के साथ दो गिरफ्तार
पकरीबरावां. धमौल थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवादा-जमुई मुख्य मार्ग के जम्हड़िया पुल के समीप बड़ी मात्रा में शराब बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. शराब डिलिवरी में प्रयुक्त एक बिना नंबर की अपाची बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया. मामला सोमवार के मध्य रात दो बजे की है, जहां रात गश्ती में निकले धमौल थाने की पुलिस ने बाइक से शराब ले जा रहे दो युवकों को शराब के साथ धर-दबोचा है.
बताया जाता है कि अटारी गांव के छोटू कुमार व रवि कुमार बिना नंबर की नयी अपाची बाइक से 300 एमएल के 425 बोतल शराब लेकर डिलिवरी के लिए जा रहे थे कि इसी बीच गश्ती में निकले पुलिस ने दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस शराब व बाइक को जब्त कर थाने लायी है. धमौल प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि दोनों पर शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
धमौल ओपी क्षेत्र में इन दिनों शराब का कारोबार जोरों पर है. पुलिस द्वारा लगातार शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई की जा रहा है. बावजूद शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रभारी ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा शराबी व शराब धंधेबाज किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement