जमुई : स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार करना एक युवक को महंगा पड़ गया तथा वह हादसे का शिकार होने से बच गया. जमुई रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार को यह घटना हुई जिसके बाद इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Advertisement
मालगाड़ी के नीचे पटरी पार कर रहे युवक की बची जान
जमुई : स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार करना एक युवक को महंगा पड़ गया तथा वह हादसे का शिकार होने से बच गया. जमुई रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार को यह घटना हुई जिसके बाद इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल उक्त वीडियो में एक […]
दरअसल उक्त वीडियो में एक युवक मालगाड़ी के नीचे पटरी पर लेटा हुआ दिख रहा है, तथा उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजरती हुई दिख रही है. बाद में मालगाड़ी रुक जाती है और वह युवक पटरी से निकल कर फरार हो जाता है.
किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब उक्त वीडियो की पड़ताल की गई तब इस घटना की पुष्टि हुई. जानकारी मिली कि बीते सोमवार को जमुई रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी.
उक्त युवक फुट ओवरब्रिज का सहारा ना लेकर मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह मालगाड़ी के नीचे घुसा, ट्रेन खुल गई. ट्रेन के खुलते ही उस युवक की जान सांसत में पड़ गई तथा वह पटरी पर औंधे मुंह लेट गया. उसके ऊपर से धीरे-धीरे मालगाड़ी गुजरने लगी. लोगों ने जब उक्त युवक को पटरी पर लेटे देखा, तब हो-हल्ला मचाना शुरू किया.
जिसके बाद पूरी घटनाक्रम की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को हुई. घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद स्टेशन प्रबंधक ने मालगाड़ी को रुकवाया. मालगाड़ी के रुकते ही वह युवक पटरी पर से निकला और फरार हो गया. स्टेशन प्रबंधक ने पूरे घटना की पुष्टि की है. इसके बाद इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताते चलें की जमुई रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण बहुत पहले कराया गया है. लेकिन बड़ी संख्या में लोग फुटओवर ब्रिज का सहारा ना लेकर ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं. हालांकि इसे लेकर रेलवे तथा स्टेशन प्रबंधन के द्वारा लगातार लोगों को सख्त हिदायत दी जाती रहती है, कि वह गाड़ियों के नीचे से होकर न गुजरे.
पर हादसे के शौकीन लोग रेलवे की हिदायतें मानना सही नहीं समझते और अपनी जान हथेली पर रखकर ट्रेन के नीचे से होकर गुजरना पसंद करते हैं. ऐसे में उक्त युवक अगर किसी हादसे का शिकार हो जाता तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि वह भाग्यशाली रहा कि उसके ऊपर से गुजर रही मालगाड़ी को समय रहते रोक दिया गया और वह सही सलामत बच सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement