31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन योजना में अब आधुनिक तरीके से होगी मॉनीटरिंग

जमुई : जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी पर अब लगाम लग जाएगा. विभाग द्वारा एप के माध्यम से मॉनिटरिंग को लेकर तैयारी किया जा रहा है. जानकारी देते हुए मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो फैयाज अहमद समसी ने बताया कि इसे लेकर विभाग के […]

जमुई : जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी पर अब लगाम लग जाएगा. विभाग द्वारा एप के माध्यम से मॉनिटरिंग को लेकर तैयारी किया जा रहा है. जानकारी देते हुए मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो फैयाज अहमद समसी ने बताया कि इसे लेकर विभाग के द्वारा एक पत्र आया है. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बीते कई वर्षों से मैन्यू के अनुसार मिड डे मिल का संचालन किया जा रहा है.

कई बार जांच के क्रम में लोगों के द्वारा शिकायत भी मिलता है कि विद्यालय प्रधान अधिक बच्चों का नामांकन कर एमडीएम की राशि डकार जाते हैं. जिससे वाजिब छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने बताया बच्चों के नाम पर अपना पेट भरने वाले ऐसे विद्यालय प्रधान पर कार्रवाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मोबाइल ऐप के माध्यम से रोज इसकी जानकारी लिया जाएगा.
प्रत्येक माह विद्यालय प्रधान को देना होगा खर्च की गयी राशि का हिसाब
विद्यालय में मिड डे मील के नाम पर खर्च की गई राशि का विवरण अब प्रत्येक माह विद्यालय प्रधान को देना होगा. ताकि इसकी गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके. साथ ही नामांकित बच्चों का आधार कार्ड की छाया प्रति की भी जानकारी विभाग को दिया जाएगा.
फर्जी नामांकन पर होगी कार्रवाई: एमडीएम डीपीओ ने बताया कि जिस विद्यालय प्रधान के द्वारा अपना रोटी सेकने के फेर में फर्जी नामांकन करने की बात सामने आती है तो जांच करके उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा. मिड डे मील नामांकित बच्चों को दिया जाने वाला पूरक आहार है. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें