जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के अगहरा निवासी शिक्षक भुवनेश्वर पासवान को 11वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगहरा के समीप स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
Advertisement
याद किये गये भुवनेश्वर पासवान
जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के अगहरा निवासी शिक्षक भुवनेश्वर पासवान को 11वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत अन्य प्रबुद्ध लोगों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगहरा के समीप स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों […]
इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भुवनेश्वर बाबू एक स्पष्टवादी व्यक्ति थे. एक शिक्षक रहते हुए अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी देकर अपने कर्तव्यों का उन्होंने पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया. उनका मानना था कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं.
उनके पुण्यतिथि पर याद करने के लिए मैं उनके पुत्र राकेश पासवान और उनकी पुत्रवधू सह पंचायत की मुखिया सिमरन प्रिया को धन्यवाद देता हूं. जदयू नेता शिवशंकर चौधरी, जेपी सेनानी राजेश सिंह ने कहा कि भुवनेश्वर बाबू जीवन काल में अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया था. वे समाज के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना भागीदारी निभाते थे.
उनका मानना था कि समाज के सभी लोगों को शिक्षित होना आवश्यक है. क्योंकि शिक्षा के बल पर ही अपने अधिकारों को बेहतर तरीके से हासिल किया जा सकता है. उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक दिशा देने का काम किया था. इस समाज में उनका योगदान आज भी अहम है. हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और समाज को एक बेहतर दिशा देने का कार्य करना चाहिए.
अपने कार्यों के बल पर वे आज भी हमलोगों के बीच जिंदा है और सदा ही रहेंगे. मौके पर जिला परिषद सदस्य मुरारी राम, जदयू नेता राकेश पासवान, मुखिया सिमरन प्रिया, शिवदानी पासवान, जमील अहमद, ब्रजेश कुमार,गोविंद यादव, धर्मेंद्र पासवान, त्रिवेणी सिंह, नरेश राम, चंद्रिका पासवान, पंकज पांडेय, त्रिपुरारी सिंह, अंबिका यादव, नकुल शर्मा ,अशोक महतो ,सुनील सिंह, रामरतन प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement