झाझा : दीपावली, दशहरा, छठ के पर्व पर घर आए लोगों को अब काम पर जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही है. इस कारण अपने काम को लौटने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण छठ के बाद से ही रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर पर सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक लंबी लाइनें लग रही है. बावजूद इसके दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, साउथ जाने वाले लोगों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. इसलिए वेलोग लगातार इसके लिए प्रयासरत हैं.
Advertisement
परदेस जानेवाले यात्रियों को ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन टिकट
झाझा : दीपावली, दशहरा, छठ के पर्व पर घर आए लोगों को अब काम पर जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही है. इस कारण अपने काम को लौटने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण छठ के बाद से ही रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटर […]
रेलवे यात्री मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, लखींद्र कुमार यादव, सुमित कुमार ठाकुर समेत दर्जनों रेलवे यात्रियों ने बताया कि हमलोग छठ के बाद से ही लगातार आरक्षित टिकट केंद्र पर आकर लाइन में लग जाते हैं. हमलोगों को मुंबई, बेंगलुरु आदि जगहों पर जाना है. वास्तव में हमलोगों के साथ परिवार के छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग भी रहते हैं. इस कारण लंबी दूरी की यात्रा बिना आरक्षित सीट का करना बहुत मुसीबत भरा होता है. रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल के नाम पर चलाई जाने वाली ट्रेन प्रचुर मात्रा में नहीं है.
इस कारण हमारे जैसे रेलवे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. रेलवे यात्रियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड को अच्छी तरह से जानकारी है कि छठ जैसे महान पर्व बिहार में अत्यधिक उमंग एवम जोर- शोर से मनाई जाती है. इसलिए प्रत्येक जगहों से बिहार के लिए कई ट्रेन दी जानी चाहिए.
ताकि ऐसे लोगों को पर्व पर घर आने एवं पर्व मनाने के बाद लौटने को लेकर कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन रेलवे बोर्ड इस और कुछ भी ध्यान नहीं देती है. इस कारण लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों ने बताया है कि यही कारण है कि पूजा में हमलोग कभी-कभी घर नहीं आ पाते हैं. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण सफर करना मुश्किल हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement