23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की तलाश में जंगल से बाहर डेरा डाल रहे नक्सली

जमुई : बारिश की कमी के कारण जंगल में पीने के पानी का अभाव होने की स्थिति में नक्सलियों को पानी की तलाश अब जंगली इलाकों से बाहर खींच ला रही है. जिस कारण अब नक्सलियों का डेरा घने पहाड़ी इलाकों की बजाय पहाड़ के तलहटी इलाकों में लगने लगा है. सूत्रों की मानें तो […]

जमुई : बारिश की कमी के कारण जंगल में पीने के पानी का अभाव होने की स्थिति में नक्सलियों को पानी की तलाश अब जंगली इलाकों से बाहर खींच ला रही है. जिस कारण अब नक्सलियों का डेरा घने पहाड़ी इलाकों की बजाय पहाड़ के तलहटी इलाकों में लगने लगा है.

सूत्रों की मानें तो जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित गिद्धेश्वर जंगल के घने जंगली इलाकों को छोड़कर अब नक्सली पहाड़ों से नीचे उतर आये हैं तथा बीते दो दिनों से जंगल के तलहटी में डेरा जमाये हुए हैं.
सूत्रों ने बताया कि वर्तमान समय में नक्सलियों का दस्ता गोपालपुर पंचायत के सीमावर्ती इलाके स्थित नौलक्खा गढ़ के तलहटी इलाकों में रुका हुआ है तथा कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी गतिविधियों को भी देखा है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीते सोमवार देर रात तीन की संख्या में नक्सली जंगल से बाहर निकल आये तथा पानी की तलाश में पास स्थित एक गांव के ग्रामीण इलाके में भी उन्होंने प्रवेश किया है.
सूत्रों ने बताया की गांव से बाहर स्थित एक सरकारी कुएं पर कुछ लोगों ने तीन नक्सलियों को पानी भरते देखा है. हालांकि नक्सलियों के भय के कारण लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में भी नक्सली ने अपना डेरा ढाब-काश्मीर के आसपास के इलाके में बनाया हुआ है.
गौरतलब है कि गिद्धेश्वर का जंगली इलाका शुरू से ही नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है तथा यहां की भौगोलिक बनावट के कारण यह नक्सलियों का सबसे बेहतर केंद्र बन गया है. पूर्व में यहां नक्सली लांच पैड भी संचालित किया जाता था जहां नक्सलियों की ट्रेनिंग दी जाती थी. वर्तमान में भी ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें