31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में राहुल ने जीता गोल्ड मेडल

झाझा : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित हुए 5वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झाझा के जेपीएस के विद्यार्थी ने गोल्ड मेडल जीत कर गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रवेश पाकर अपनी जगह पक्की कर ली है. जेपीएस में आठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण करने वाले राहुल कुमार को कोलकाता में […]

झाझा : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित हुए 5वां इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झाझा के जेपीएस के विद्यार्थी ने गोल्ड मेडल जीत कर गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रवेश पाकर अपनी जगह पक्की कर ली है. जेपीएस में आठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण करने वाले राहुल कुमार को कोलकाता में आयोजित इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने की जानकारी स्कूल सहित पूरे क्षेत्र में मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल छा गया.

स्कूल के निदेशक सुरेंद्र निराला ने बताया कि राहुल ने गोल्ड जीत कर ना स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि क्षेत्र में अपने हुनर का परचम लहराते हुए पूरे जिला का नाम रोशन किया है. अब वह गोवा में आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेगा. जिससे कि इस क्षेत्र को एक अलग ही पहचान मिलेगा. विजेता छात्र राहुल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों में हुनर छिपा बैठा है. सिर्फ उन्हें चाहिए कि वे अपने हुनर को लोगों के सामने उजागर करें.
असंभव कोई भी कार्य नहीं है. क्योंकि असंभव में ही संभव छुपी रहती है. हर एक कार्य मेहनत, लगन एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण रूप से करें तो सफलता निश्चित ही मिलेगा. विद्यालय परिवार की ओर से राहुल कुमार को सम्मानित किया गया तथा गोवा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी ने शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें