गिद्धौर : मंगलवार को गिद्धौर थाना परिसर में मॉब लिंचिंग को लेकर अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष अशीष कुमार के देखरेख में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंच, प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य व थाना क्षेत्र के सैकड़ों बुद्धिजीवियों समाजसेवियों ने आहूत जागरूकता कार्यशाला में मुख्य रूप से भाग लिया.
इस मौके पर बैठक में अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी, मुखिया कांता प्रसाद सिंह, परमेश्वर पंडित मुखिया बबलू यादव, पूर्व मुखिया नारायण यादव, समाजसेवी गुरुदत प्रसाद वार्ड सदस्या कुरैशा खातून, रेखा देवी, सरपंच रीना देवी भाजपा किसान मोर्चा के कुमार सुदर्शन सिंह, समाजसेवी सत्यनारायण यादव, नरेश यादव, सरयुग यादव, जीविका प्रबंधक धर्मवीर कुमार, वार्ड सदस्य रामानंद सिंह, पंचायत समिति राजीव कुमार मंडल, विकास मित्र दिव्या किरण, मनोज मांझी, संजय राम सहित सैकड़ों क्षेत्र के महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने बैठक में भाग ले मॉब लिंचिंग के नियंत्रण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने को लेकर आपसी विचार विमर्श किया.
अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा थानाध्यक्ष अशीष कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में भीड़ के दौरान बिना सोचे समझे किसी भी व्यक्ति की किसी घटना से जोड़कर बिना उस व्यक्ति की स्पष्टता जाहिर हुए कानून को अपने हाथों में न लें. ऐसे व्यक्ति जो आपको क्षेत्र में संदिग्घ दिखे उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि उन घटनाओं पर नियंत्रण प्रशासनिक स्तर से किया जा सके.
मौके पर ग्रामीण रामदास तिवारी, वार्ड सदस्य बबन कुमार, मथुरा मिस्त्री, संजय कुमार रावत, अरविंद कुमार, कन्हैया मंडल, मुस्ताक अंसारी, तजमुल अंसारी, अनिल रविदास, अजय मांझी, विपिन मांझी, बौना मांझी, नवल किशोर रजक, डब्लू पंडित,अनिता देवी, बच्ची देवी, मीना देवी, बबीता देवी, किरण देवी, सरोजनी देवी उषा देवी, शुकर सोरेन, शेखावत अली, अब्दुल गफ्फूर के अलावे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण बुद्धिजीवी समाजसेवी मौजूद थे.
मॉब लिंचिंग की रोकथाम को लेकर बैठक
लक्ष्मीपुर. मॉब लिंचिंग यानी भीड़ द्वारा हत्या की रोकथाम को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें थाना क्षेत्र के सभी पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया, समिति सदस्य, सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्य के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मनोज कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग यानी भीड़ द्वारा हत्या किया जाना एक जघन्य अपराध है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसमें तुरंत कार्रवाई करने का कानून पारित किया गया है. इसका रोकथाम होना जरूरी है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि आजकल राज्य के अनेक जिला में बच्चा चोर की अफवाह फैली है. यह अफवाह जमुई जिले के कई प्रखंड में भी तेजी से फैल रही है, इसे कुछ असामाजिक तत्व फैला रहे हैं. इस अफवाह पर ध्यान नहीं देना है, यह सरासर झूठ है.
कानून को अपने हाथ में लेकर उसकी हत्या या जख्मी न कर दें. ऐसा करने पर उल्टे आप हत्या के जुर्म में जेल भेजे जायेंगे. विक्षिप्त लोगों में महिला या पुरुष रात के अंधेरे में घूमते नजर आएंगे कोई अनजान व्यक्ति बाहर से कमाकर देर रात किसी गाड़ी से उतर कर दूर अपने गांव, आपके गांव होकर जा रहा है. इस प्रकार के फैले अफवाह के संदेह पर उसे घेर कर मारपीट नहीं करना है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक मुखिया की अध्यक्षता में सभी पंचायतों एवं वार्डों में कई जाएगी. जिससे अफवाह पर रोक लग सके.