झाझा : प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में नल-जल योजना में अनियमिता बरतने को लेकर लोगों ने इस बात की शिकायत लिखित आवेदन के माध्यम से जमुई जिलाधिकारी को भेजा है. वार्ड वासियो का आरोप है कि वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव दोनों मिलकर नल-जल योजना का अपने मन से काम करवा रहा है. वे अपने घर में सिर्फ निजी कार्य करने के लिए बिल्कुल छोटा बोरिंग करवाया है.
Advertisement
नल जल योजना में अनियमिता पर वार्ड वासियों ने डीएम को दिया आवेदन
झाझा : प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में नल-जल योजना में अनियमिता बरतने को लेकर लोगों ने इस बात की शिकायत लिखित आवेदन के माध्यम से जमुई जिलाधिकारी को भेजा है. वार्ड वासियो का आरोप है कि वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव दोनों मिलकर नल-जल योजना का अपने मन से काम […]
उक्त वार्ड के लोग जब इसका विरोध किया तो वे लोग बोले के तुमलोगों को पानी मिले या न मिले मुझे तो पानी मिलेगा ना. इस बात की शिकायत झाझा बीडीओ से भी किया. परंतु किसी भी प्रकार का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. वार्ड वासियों ने जिलाधिकारी को आवेदन भेजते हुये मामले की जांच किये जाने की मांग किया है.
वार्ड के सिमा देवी, कांति देवी, विकास कुमार, कन्हैयालाल साह, अरविंद कुमार, रीता देवी समेत कई लोगों ने कहा कि यदि अविलंब इसकी जांच कर काम नहीं रुकवाया गया तो सरकार की योजना सफल तो नहीं ही होगी. साथ ही हम वार्ड के वासियों को पानी भी नहीं मिल पाएगा. वार्ड वासियों ने जोर देते हुए कहा कि यदि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी हमारी मांग नहीं मानती है तो चरणबद्ध आंदोलन चलाई जायेगी.
इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने कहा कि इसकी जांच सबंधित कनीय अभियंता से जांच कार्रवाई जायेगी. उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement