जमुई : जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर लगमा मोड़ के समीप मंगलवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मार दी. इससे जिले में रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबार एक बार फिर से खुलकर लोगों के सामने आ गया है.
Advertisement
जिले में थम नहीं रहा बालू माफिया का दुस्साहस
जमुई : जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर लगमा मोड़ के समीप मंगलवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मार दी. इससे जिले में रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबार एक बार फिर से खुलकर लोगों के सामने आ गया है. बालू माफिया की संलिप्तता एक बार पुनः जगजाहिर हो गयी […]
बालू माफिया की संलिप्तता एक बार पुनः जगजाहिर हो गयी है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की चीजें सामने आयी है. इससे पहले भी कई मर्तबा बालू माफिया पुलिस और अधिकारियों को निशाना बना चुके हैं.
इसमें सदर प्रखंड में ही दो मर्तबा पुलिस व एक मर्तबा खनन विभाग के पदाधिकारियों को निशाना बनाया गया है. यूं कहा जा सकता है कि जिले भर में बालू माफिया की कारगुजारियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
छह जून को सदर थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में ईद की गश्ती में गये पुलिस पदाधिकारी ने जब अवैध तरीके से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, तब ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था. इसमें कई पुलिस के जवान जख्मी हो गये.
पुअनि ब्रजभूषण सिंह को ईद के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर चंदवारा गांव में पदस्थापित किया गया था. इस दौरान उन्होंने अवैध तरीके से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया तथा उसके चालक सुनील यादव को गिरफ्तार किया.
इस दौरान बालू माफिया और उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. उपद्रवियों ने चालक को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. इसे लेकर उक्त गांव के प्रमोद यादव, सिकंदर यादव, अनिल यादव, सल्लू यादव, घानो यादव, दशरथ यादव, बबलू यादव, रामदेव यादव सहित अन्य लोग पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना में पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
19 जुलाई को बरहट थाना इलाके के डाढा गांव में बालू उत्खनन की सूचना पर पहुंची बरहट पुलिस पर बालू माफिया ने पथराव कर दिया था. सूचना पाकर बरहट थाना के सअनि मो नौशाद रिजवी जब उक्त गांव पहुंचे तब पुलिस को देखते ही नदी में बालू का उठाव कर रहे 20-25 अज्ञात लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था. इस पथराव में पुलिस गाड़ी के शीशे भी टूट गये थे. बाद में इसे लेकर भी मामला दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement