सोनो : एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के समीप से गुरुवार के तड़के सुबह चार बजे सोनो पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बरामद कर उसे इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. बुधवार की देर रात मृतक उक्त जगह पर किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया था. देर रात तक होने के कारण किसी की नजर नहीं पड़ी. तड़के सुबह तीन बजे के लगभग जब ग्रामीणों ने देखा तब पुलिस को सूचना दिया.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सोनो : एनएच 333 सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के भिठरा गांव के समीप से गुरुवार के तड़के सुबह चार बजे सोनो पुलिस ने एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बरामद कर उसे इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. बुधवार की देर रात मृतक उक्त जगह पर किसी […]
पुलिस द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही उसकी मृत्यु हो गयी. शुरुआती दौर में शव की शिनाख्त नहीं हो सका. लेकिन बाद में शव के कपड़े की जेब से मिले मोबाइल द्वारा छानबीन करने पर शव की शिनाख्त हुई. मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का निवासी बताया जाता है जो सावन माह में अपने अन्य लोगों के साथ पूजा करने देवघर आया था.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसआई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तड़के सुबह ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि भिठरा पेट्रोल पंप के समीप कोई दुर्घटना का शिकार व्यक्ति गंभीर अवस्था में जख्मी होकर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वुक्त जगह पर पहुंचकर घायल को अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी था.कयास लगाया जा रहा है कि पूजा कर लौट रहे कांवरियों के वाहन से किसी तरह यह व्यक्ति गिर गया होगा और पीछे से आ रहे किसी तर्क या अन्य भारी वाहन का पहिया की चपेट में उसका पैर आ गया होगा. एसआई ने बताया कि बलिया से लोग आये हैं जिनके द्वारा प्रस्तुत कागजातों के आधार पर शव की शिनाख्त की जा रही है.
समय पर मिलती चिकित्सा तो बच सकती थी जान
ग्रामीणों की मानें तो घायल को यदि समय पर चिकित्सीय सुविधा मिलती तब उसकी जान बच सकती थी. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना देर रात को हुई प्रतीत होता है. तड़के सुबह तीन बजे जब किसी ग्रामीण की नजर सड़क पर पड़े घायल पर पड़ी तब उसने अन्य ग्रामीणों को जगाया. उस वक्त तक घायल कराह रहा था.
ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर जब तक पुलिस आयी और उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. लोग अफसोस करते हुए कहते नजर आये कि काश देर रात हुई दुर्घटना के वक्त ही किसी की नजर पड़ जाती तो उसकी जान बच जाती.
नाजुक स्थिति में बच्ची पटना रेफर
जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के नीमनवादा गांव निवासी सुबोध महतो के तीन वर्षीय पुत्री रिया कुमारी को सांप डसने को लेकर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. सुबोध महतो ने बताया कि सुबह घर में सांप डंसने के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाए. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. अरविंद कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement