31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण स्तर पर जांच की व्यवस्था होने से घट रहे एचआइवी के मरीज

जमुई : ग्रामीण स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्र में एड्स जांच की व्यवस्था होने से जिले में एचआईवी पीड़ित मरीज की संख्या में कमी आई है. जानकारी देते हुए जिला आईसीटीसी परामर्शी अखौरी मनित कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस वर्ष 11 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिसका इलाज भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में किया […]

जमुई : ग्रामीण स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्र में एड्स जांच की व्यवस्था होने से जिले में एचआईवी पीड़ित मरीज की संख्या में कमी आई है. जानकारी देते हुए जिला आईसीटीसी परामर्शी अखौरी मनित कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस वर्ष 11 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिसका इलाज भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

जांच के बाद भेजा जाता है भागलपुर
परामर्शी ने बताया कि सदर अस्पताल आने वाले मरीज का जांच किया जाता है और अगर पॉजिटिव पाया गया तो उसे भागलपुर स्थित जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज में भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह में चार, फरवरी माह में दो, मार्च माह में दो, मई माह में दो तथा जून माह में एक मरीज एड्स पॉजिटिव पाया गया. जिसे इलाज को लेकर भागलपुर भेजा गया है.
क्या है सरकारी सहायता
एड्स पीड़ित मरीज तथा उसके परिवार के भरण-पोषण को लेकर सरकार के द्वारा पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है. परवरिश योजना के तहत पीड़ित मरीज के वर्ष एक से 6 तक के बच्चों को 900 रुपया तथा 18 वर्ष तक एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है.
जागरूकता का होता है अहम योगदान
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने तथा परिवार के भरण-पोषण को लेकर दूसरे जगह कमाने को जाते हैं. लेकिन जब वापस लौटते हैं तो सौगात के रूप में वह एचआईवी को साथ लाते हैं. जिससे परिवार के अन्य सदस्यों को भी बीमारी से पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है. पचासी फीसदी बीमारी असुरक्षित यौन संबंध के पाए गए हैं.
परामर्शी बताते हैं विभाग के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इसका फायदा भी लोगों को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि यह कोई सामाजिक बुराई नहीं. अगर इसे लेकर कुछ भी शंका पैदा हो तो तुरंत नजदीक के जांच की व्यवस्था वाले स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें