जमुई : राज्य सरकार के विद्युत आपूर्ति निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीवन कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया, झाझा प्रखंड क्षेत्र के शिकरडीह और सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरकापत्थर में निर्माणाधीन विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण हर हाल में जल्द-से-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
Advertisement
चिनबेरिया पावर सब स्टेशन को सात दिनों के अंदर चालू करें
जमुई : राज्य सरकार के विद्युत आपूर्ति निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीवन कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया, झाझा प्रखंड क्षेत्र के शिकरडीह और […]
उन्होंने कहा कि चिनबेरिया पावर सब स्टेशन को हर हाल में सात दिनों के अंदर चालू करें. इसके अलावा शिकरडीह और चरकापत्थर फीडर को भी इस माह के अंत तक पूरा करना सुनिश्चित करें. इन सभी पावर सब-स्टेशन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 14 अगस्त को बटन दबा कर शुभारंभ किया जायेगा. इसके अलावे कृषि कनेक्शन के लिए प्राप्त किये गये आवेदनों का निष्पादन भी जल्द-से-जल्द करना सुनिश्चित करें.
प्राप्त आवेदनों की जांच कर योग्य लोगों को कनेक्शन देना सुनिश्चित करें. जर्जर विद्युत तार को हर हाल में 30 नवंबर तक बदलना सुनिश्चित करें और प्राथमिकता के आधार पर जिस क्षेत्र में सबसे अधिक जर्जर तार है, उस क्षेत्र में कार्य सबसे पहले प्रारंभ करें. मौके पर अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना ब्रजेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ कुमार समेत दर्जनों अभियंता मौजूद थे.
सीएमआर का शत-प्रतिशत भुगतान करें
जमुई. राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि सीएमआर का शत-प्रतिशत भुगतान करें. मौके पर जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कौशल किशोर सिंह ने बताया कि सीएमआर का शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है. जून माह के राशन और केरोसिन का शत-प्रतिशत उठाव व वितरण कर दिया गया है. जुलाई माह के राशन और केरोसिन का वितरण शुरू कर दिया गया है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement