31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाने को ले एसपी को आवेदन

जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शराब बनाने और बेचने पर रोक लगाने का मांग किया है. पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि गोपालपुर पंचायत के महादलित टोला में मांझी समुदाय के लोगों द्वारा शराब बनाने और बेचने […]

जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शराब बनाने और बेचने पर रोक लगाने का मांग किया है. पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि गोपालपुर पंचायत के महादलित टोला में मांझी समुदाय के लोगों द्वारा शराब बनाने और बेचने का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है. हर हमेशा शराब बेचने वालों के घर के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

यह लोग शराब पीकर एक दूसरे को गाली गलौज करते रहते हैं. जिसके कारण आम लोगों और महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पंचायत प्रतिनिधि और आम लोगों ने एक संयुक्त बैठक करके इन लोगों को ऐसा करने से मना किया.लेकिन यह लोग मानने को तैयार नहीं है. इसलिए शराब बनाने और बेचने के कारोबार में लिप्त लोगों को चिह्नित करके दंडित करने का कृपा किया जाये. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें