31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण कम कर रहा सांसें, हो जाए होशियार धरती को बचाने में करें सहयोग, लगाये पेड़

जमुई : नगर क्षेत्र के उप विकास आयुक्त के आवास के समीप स्थित चिल्ड्रन पार्क में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के कर्मियों और बच्चों के द्वारा वनपाल वीरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में पौधारोपण किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए वनपाल वीरेंद्र कुमार सिंह और दिनेश […]

जमुई : नगर क्षेत्र के उप विकास आयुक्त के आवास के समीप स्थित चिल्ड्रन पार्क में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के कर्मियों और बच्चों के द्वारा वनपाल वीरेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में पौधारोपण किया गया.

मौके पर जानकारी देते हुए वनपाल वीरेंद्र कुमार सिंह और दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हम सबों का जीवन पेड़ पौधों पर ही आश्रित है. इसलिए हम सबों को पेड़-पौधों का संरक्षण अपनी आखिरी सांस तक करना चाहिए. पेड़ पौधों के बल पर ही हमें शुद्ध वायु मिलती है,जो हमारे लिए जीवनदायक का कार्य करती है.
इसलिए हम सबों को किसी भी कीमत पर हरे भरे पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए. अगर हम किसी काम के लिए एक पेड़ काटते हैं तो हमें उस जगह पर 10 पेड़ लगाना चाहिए. पेड़ पौधों के कारण ही वातावरण और मौसम का चक्र संतुलित रहता है. इसलिए हम सबों को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लगाने में हिचकिचाना नहीं चाहिए. मौके पर रजनीश कुमार सिन्हा ,गौतम कुमार,गणेश कुमार, दिनेश गोस्वामी समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के खैरा प्रखंड गोपालपुर पंचायत के ढाव में दलित विकास बिंदु प्लान इंडिया के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दलित विकास बिंदु के स्वास्थ्य समन्वयक पंकज कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों, युवाओं एवं ग्रामीणों को जागरूक किया. संस्था के परियोजना प्रबंधक शिवशंकर सिंह ने जल संरक्षण एवं पौधे को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया.
वही साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य विवेक कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग अगर अपनी भूमि में पेड़ लगाना चाहते हैं, साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सभी सदस्य आपके साथ हाथ से हाथ मिला कर पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग देने का काम करेंगे. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड क्षेत्र के इंदपै स्थित पंचायत भवन में समग्र सेवा और कासा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण की दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
उन्होंने पेड़ कटाई से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी वहीं मौके पर बच्चों के द्वारा पुस्तकालय परिसर में वृक्षारोपण का संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर वार्ड सदस्य डब्लू पंडित, टिंकू कुमार, राजीव कुमार, सोनू कुमार, वैशाली कुमारी, गुलशन कुमार, गणेश कुमार, अनुज कुमार, सन्नी कुमार, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, रितेश कुमार, छोटी कुमारी, अंशु कुमारी के अलावे दर्जनभर क्लब बैठक में मौजूद थे.
सरौन प्रतिनिधि के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चकाई स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन ने चकाई वन विभाग के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र आदिवासी गांव चिहरा में वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण सीआरपीएफ 215 बटालियन की सहायक कमांडेंट मोनिका साल्वे, चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष चंदेश्वर पासवान, चकाई वनक्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार व जिप सदस्य गोविंद चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. मौके पर सहायक कमांडेंट मोनिका साल्वे ने पर्यावरण दिवस के मौके पर चकाई प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने घरों के पास और छतों पर पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं. तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. इस अवसर आम,अमरूद, अनार, आंवला, पीपल, सिरिस, बर आदि सैंकड़ों वृक्ष लगाये गये.
भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया पानी पिलाओ, पक्षी बचाओ अभियान
गिद्धौर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्टूडेंट डेवलपमेंट (एसएफडी) प्रखंड इकाई के द्वारा पानी पिलाओ, पंछी बचाओ अभियान के तहत पशु पक्षियों की प्यास बुझाने को लेकर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर वृक्षों में लटकाया गया. इसके अलावे पर्यावरण संरक्षण को लेकर परिषद के सदस्यों ने गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल, रेलवे स्टेशन रोड सहित विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण भी किया.
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पशु-पंछियों का संरक्षण और पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिये लोगो को जागरूक किया. लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में नदी, तालाब, पोखर सहित अन्य पेयजल स्रोत के सुख चुका है जिससे पशु-पक्षी के समक्ष भी विषम स्थिति उत्पन्न हो गया है.
उन्हें पेयजल भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है. परिषद के सदस्यों ने आमलोगों से घर के छत पर मिट्टी के पात्र में पेयजल रखने की अपील की. इस अभियान में एसएफडी प्रमुख आशुतोष वैभव, जिला संयोजक निहाल वर्मा, सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर कुमार सिंह, नगर मंत्री विकास यादव, विद्यार्थी परिषद के रिशु कुमार, शुभम सिंह, रूपेश यादव, राज रंजन, विशाल कुमार, विक्रम रावत, सोनू कुमार अक्षय कुमार, सचिन कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
कटाई रोकना जरूरी
जमुई. सीआरपीएफ 131 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक शंकर और तुलसी दास के नेतृत्व में भीमबांध में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट ने कहा कि पेड़ पौधों की अनवरत कटाई के कारण प्रदूषण बढ़ता ही चला जा रहा है. इसके कारण बहुत सारे शहरों में ऑक्सीजन की काफी कमी हो गयी है.
यह लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बनती चली जा रही है. अगर हमलोगों को पृथ्वी पर ऑक्सीजन के स्तर को बरकरार रखना है, तो अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए. वर्तमान में वायु, जल, मिट्टी सभी प्रदूषित हो चुकी है और मनुष्य तथा जीव-जंतुओं का जीना दूभर होता चला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें