जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में बीते वर्ष 18 सितंबर को पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी के पति उपेंद्र यादव हत्याकांड में अब पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा पाएगी. दरअसल, मंगलवार को पुलिस ने उपेंद्र यादव हत्याकांड में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को रिमांड पर लिया है.
Advertisement
पंसस पति हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो को रिमांड पर लिया
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में बीते वर्ष 18 सितंबर को पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी के पति उपेंद्र यादव हत्याकांड में अब पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा पाएगी. दरअसल, मंगलवार को पुलिस ने उपेंद्र यादव हत्याकांड में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को रिमांड पर लिया है. बताते चलें कि बीते […]
बताते चलें कि बीते वर्ष 18 सितंबर 2018 को अमरथ गांव में पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी के पति उपेंद्र यादव की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह गांव में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसके घर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे.
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे लेकर 3 लोगों को नामजद करते हुए थाना कांड संख्या 501/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. नामजद लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है.
पर इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया था. जिसकी भूमिका हत्याकांड में सबसे अधिक रही थी. मामले के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर सदा शिव साहा ने बताया कि मामले में सत्यम कुमार और त्रिपुरारी कुमार का नाम सामने आने के बाद उसके गिरफ्तारी को लेकर हमने बहुत प्रयास किया पर वह हाथ नहीं आये.
जिसके बाद हमने उसके घर में कुर्की जब्ती करने का आदेश जारी किया तथा पुलिस दबिश के कारण सत्यम कुमार ने सोमवार तथा त्रिपुरारी कुमार ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को सत्यम कुमार को 48 घंटे के रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान सत्यम से हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद अब यह कहा जाने लगा है कि पंचायत समिति सदस्य पति की हत्या से पुलिस पर्दा उठाने के बहुत करीब पहुंच गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement