जमुई : जिले के 1664 प्रारंभिक विद्यालय में बीते 16 मार्च से हो रहे वार्षिक मूल्यांकन के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि इसके तहत कक्षा पांच एवं कक्षा 8 में अनुत्तीर्ण छात्र का अगली कक्षा में नामांकन नहीं हो पाएगा.
Advertisement
वार्षिक मूल्यांकन के पैटर्न में बदलाव,पांचवीं व आठवीं फेल छात्र नहीं जायेंगे अगली कक्षा में
जमुई : जिले के 1664 प्रारंभिक विद्यालय में बीते 16 मार्च से हो रहे वार्षिक मूल्यांकन के पैटर्न में बदलाव किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि इसके तहत कक्षा पांच एवं कक्षा 8 में अनुत्तीर्ण छात्र का अगली कक्षा में नामांकन नहीं हो पाएगा. […]
डीईओ श्री हिमांशु ने कहा कि परीक्षा पास करना ही उद्देश्य नहीं. अगर उक्त कक्षा के छात्र वार्षिक मूल्यांकन में फेल हो जाते हैं तो उन्हें 1 साल तक इसी कक्षा में रहकर पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक विद्यालय के छात्रों में सापेक्ष दक्षता बढ़ाने को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा बीते कई वर्षों से अर्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन कराया जा रहा है. जिसमें उत्तीर्ण छात्र आगे की कक्षा में नामांकित होते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पैटर्न से गोपनीयता बरती जा रहा है. इस बार पांचवीं एवं आठवीं कक्षा का मूल्यांकन बीते 16 मार्च से कराया जा रहा है.
जबकि बाकी कक्षा का मूल्यांकन होली पर्व के बाद 25 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पांचवीं एवं आठवीं के उत्तर पुस्तिका की सीआरसी स्तर पर आगामी 25 मार्च से किया जाएगा.उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन 20 मार्च तक लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement