Advertisement
बिजली मिस्त्री का शव घर पहुंचते ही गांव में मातम
खैरा : थाना क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी बिजली मिस्त्री 45 वर्षीय विनोद मंडल का शव रविवार सुबह जैसे ही उसके घर लाया गया परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की दिव्यांग पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया. बताते चलें कि केंडीह गांव निवासी बिजली […]
खैरा : थाना क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी बिजली मिस्त्री 45 वर्षीय विनोद मंडल का शव रविवार सुबह जैसे ही उसके घर लाया गया परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की दिव्यांग पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया. बताते चलें कि केंडीह गांव निवासी बिजली मिस्त्री विनोद मंडल की बीते शनिवार को झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमखोखरो पंचायत के बंदगार गांव में उस वक्त मौत हो गई जब वह इलाके की बिजली की तार को दुरुस्त कर रहा था.
इस दौरान उसने शटडाउन भी लिया था पर लापरवाही से किसी ने करंट चार्ज कर दिया और इसी दौरान करंट के झटके से वह पोल से नीचे आ गिरा. बाद में उसे जमुआ स्थित अस्पताल में भी लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को रविवार सुबह उसके गांव लाया गया.
दिव्यांग पत्नी के ऊपर आयी परिवार की जिम्मेदारी : बताते चलें कि मृतक बिजली मिस्त्री विनोद मंडल ही अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य तथा वह 6 महीने पहले ही ईस्ट इंडिया पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में काम करने गया था.
अब उसकी मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके दिव्यांग पत्नी के ऊपर आ गई है. विनोद अपने पीछे एक मात्र 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को छोड़ गया है, जिसके शिक्षा दीक्षा की जवाबदेही भी अब उसके पत्नी के ऊपर आ गयी है.
शादी में घर आने देते, तो बच जाती जान
मृतक के परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले गांव में एक शादी के दौरान विनोद घर आना चाहता था. पर उसके ठेकेदार ने उसे आने से मना कर दिया. परिजनों ने बताया कि अगर वह शादी में घर आ जाता तो आज वह जिंदा होता. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है. लोगों ने मामले में प्रशासनिक मदद किए जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement