Advertisement
शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, लाखों के सामान जले
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ला में रमेश सिंह के घर में किराएदार के रूप में रह रहे स्थानीय व्यवहार न्यायालय के क्लर्क जयनंदन घोष के फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि जयनंदन घोष के फ्लैट […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ला में रमेश सिंह के घर में किराएदार के रूप में रह रहे स्थानीय व्यवहार न्यायालय के क्लर्क जयनंदन घोष के फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों ने बताया कि जयनंदन घोष के फ्लैट से आग धुंआ निकलता देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग उनके फ्लैट में दरवाजे तथा खिड़कियों से झांक कर देखने लगे कि क्यों धुआं निकल रहा है.
लोगों ने उनके फ्लैट में झांक कर देखा तो घर में आग लगी हुई थी और इसी दौरान दो बार बहुत जबरदस्त विस्फोट भी हुआ ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई.
इसके पश्चात लोगों ने जयनंदन घोष और मकान मालिक रमेश सिंह को इस घटना की सूचना दूरभाष पर दी और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व लोगों ने अपनी तत्परता से आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग नहीं बुझ सकी.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के वहां पहुंचने के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका. हर कोई इस घटना से हतप्रभ था और बस यही चर्चा कर रहा था कि इतनी भीषण आग कैसे लग गई. आसपास के लोगों ने भी फायर बिग्रेड के दमकल को आग बुझाने में काफी हद तक सहयोग भी किया.
आग लगने की सूचना मिलने पर न्यायालय कर्मी और सदर थानाध्यक्ष राजेश शरण ने भी वहां पहुंचकर घटना के कारणों का जायजा लिया. जयनंदन घोष के फ्लैट के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखी गई और लोग आग बुझाने के लिए हर संभव प्रयास भी करते नजर आए. ऐसा प्रतीत होता है कि साथ की चपेट में आकर उनके घर में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement